-जगजीतपुर स्थित जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन
हरिद्वार। प्रदेश में चल रहे महाजनसंपर्क अभियान के तहत रविवार को धर्मनगरी में ओबीसी मोर्चा के प्रबुद्ध जन सम्मेलन में पहुंचे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सरकार वर्ष 2015 में ओबीसी आयोग का गठन करने के बाद 14 से 17 प्रतिशत आरक्षण बढ़ाकर ओबीसी युवाओं को लाभ दिया है। सम्मेलन में पार्टी की उपलब्धियों को भी गिनाया गया। साथ ही ओबीसी समाज के लिए लागू की गई योजनाओं की जानकारी दी गई। जगजीतपुर स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर ओबीसी मोर्चा की ओर से महाजनसंपर्क अभियान के अंतर्गत आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि निश्चित ही 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। कांग्रेस ने हमेशा ओबीसी समाज की उपेक्षा की है। मोदी सरकार ने ओबीसी हितों की हमेशा चिंता की है। आरक्षण बढ़ने से समाज के युवाओं को काफी लाभ मिल रहा है। भाजपा सरकार ने ओबीसी समाज के विकास के लिए कई काम किए हैं। 2015 में ओबीसी आयोग का गठन किया गया। ओबीसी का आरक्षण 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 17 प्रतिशत किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार विकास के हर मोर्चें पर सफल रही है। सरकार ने सभी धर्म, जाति को साथ लेकर कार्य किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने विकास को लेकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि महा जनसंपर्क अभियान के तहत हर कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनता को जागरूक करने का कार्य करेगा। सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष राजेश गिरी, जिला अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, जिला महामंत्री आशु चौधरी, विक्रम भुल्लर, विपिन चौधरी, विवेक कश्यप, कुलदीप चौधरी, आशुतोष, पवन दीप, मोहित वर्मा, आदित्य गिरी, रवि कश्यप, संदीप अरोड़ा, नरेंद्र, रविंद्र कुमार, मिथुन चौधरी, आजाद वीर, मुकेश पुरी, सुशील पवार, सुचिता ध्यानी, शालिनी यादव, पिंटू प्रधान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।