हरिद्वार।
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह की गिरफ्तारी नहीं होने और जंतर मंतर पर धरने से उठाने से गुस्साए पहलवान बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, संगीता फोगाट, साक्षी मलिक सहित कई पहलवान अपने मेडल गंगा में बहाने के लिए हरिद्वार पहुंचे। लेकिन भाकियू नेताआें व अन्य कई लोगों के समझाने पर पहलवानों ने अपने मैडल गंगा में प्रवरंिहत नही किये। जबकि हरकी पौडी पर मैडल प्रवाहित करने पहुंचे पहलवानों को श्रीगंगा सभा के पदाधिकारियों की नाराजगी भी झेलनी पड़ी। वहीं पहलवानों के समर्थन में बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेसी व आप के कार्यकर्ता भी पहुंचे थे। गंगा दशहरा महापर्व होने के कारण पुलिस ने किसी तरह स्थिति को सामान्य किया।
प्रदर्शनकारी विश्य विख्यात पहलवानों का आरोप है कि केन् सरकार ना तो कुश्ती संघ के अध्यक्ष सांसद ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई करने को तैयार है और ना ही हमारी बात सुन रही है। एेसे में देश के लिए जीते गए मैडल उनके किस काम के हैं। इसलिए वे अपने मैडल को गंगा में बहाने आए हैं। कुश्ती संघ के अध्यक्ष सांसद ब्रजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए पहलवान नई दिल्ली में जंतर मंतर पर धरना दे रहे थे। दिल्ली पुलिस ने रविवार को धरना दे रहे पहलवानों को जंतर मंतर से हटा दिया था। इसके बाद मंगलवार को पहलवानों ने अपने मैडल गंगा में बहाने का फैसला लिया था और देर शाम हरकी पैड$ी पहुंचे। पहलवानों के हरिद्वार आने की सूचना पर पुलिस प्रशासन भी खासा सतर्क रहा। गंगा सभा पदाधिकारियों ने पहलवानों द्वारा मैडल गंगा में बहाए जाने का विरोध किया और पहलवानों से हरकी पैड$ी को राजनीति का अखाड$ा नहीं बनाने की अपील की। दूसरी और हरिद्वार ग्रामीण कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी तथा आम आदमी पार्टी की नेता हेमा भंडारी के नेतृत्व में कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी पहलवानों के समर्थन में हरकी पैड$ी पहुंच गए।
Related Stories
November 24, 2024