-हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम शत—प्रतिशत रहे
हरिद्वार।
डीपीएस रानीपुर के कक्षा 1वीं के परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहे। जिसमें कायरा अग्रवाल ने 9८.8 प्रतिशत अंक से कक्षा 1वीं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर संस्कृति सेन व अदवितत्त मिश्रा संयुक्त रुप से 9८.6 प्रतिशत, तृतीय पर गोपेश सहगल 9८ प्रतिशत, नमित पंवार, निलयाश, वैष्णवी, श्रेयांश अग्रवाल व गोरिश बंसल ने 9८ प्रतिशत अंक प्राप्त किये। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुपम जग्गा ने समी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएें दी।
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर, हरिद्वार कक्षा दसवीं की सीबीएससी बोर्ड परीक्षा 2२३ का परिणाम घोषित हुआ। जिसमें डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर, का परिणाम शत—प्रतिशत रहा। दसवीं के लक्ष्य सिंघल ने 9७.4 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय टॉप कर अपने अध्यापकों एवं माता—पिता को गौरवान्वित किया तथा ए$आई विषय में 10 में से 10 अंक प्राप्त किए। यशस्वी 9७ प्रतिशत अंक लेकर दूसरे तथा अक्षिता एवं अक्षिता शर्मा 9६.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश: तीसरे स्थान पर रहे। वरेण्या, रजत चौहान, अवनि गर्ग और अंशज अग्रवाल ने 9६ प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। वरेण्या और आन्या सिंह ने अंग्रेजी विषय में 10 प्रतिशत और तेजस्वी आहूजा नेे गणित विषय में 10 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। एआई विषय में आठ विद्यार्थियों अवनि गर्ग, रिया लखेड$ा, निहारिका मिश्रा, नैंसी शर्मा, भोज सिंह सैनी, भूमिका दूबे और अनन्य वत्स ने 10 में से 10 अंक प्राप्त किए। कक्षा दसवीं में 69 विद्यार्थियों ने 9 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
वहीं डीपीएस दौलतपुर के कक्षा 1वीं के छात्र – छात्राआें ने सीबीएसई द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में उत्तम प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया । दौलतपुर की प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को सीबीएसई द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम के अंतर्गत कक्षा 1 वीं की छात्रा पलक त्रिपाठी ने 9५.4 प्रतिशत, निखिल प्रजापति ने 9५.2 प्रतिशत तथा अनुराधा सिंह ने 9३ प्रतिशत अंक प्राप्त करके क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रो वाइस चौयरमैन विकास गोयल, प्रधानाचार्य तथा शिक्षकों ने उत्तीर्ण सभी छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
वहीं बहादराबाद क्षेत्र के एंजेल्स एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सीबीएसई कक्षा 1वीं का परीक्षा परिणाम शत—प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्य रश्मि चौहान ने बताया कि प्रियांशु कुशवाहा अपने विद्यालय कक्षा दसवीं की परीक्षा में 9८ प्रतिशत अंक लेकर पहले स्थान पर रहा। दूसरे स्थान पर दीपांशु मिश्रा 9७.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। लक्ष्य कांत शर्मा 9६.2 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहा। प्रधानाचार्य रश्मि चौहान ने बताया कि 3 बच्चों ने 9 प्रतिशत अंक से ऊ पर अंक प्राप्त कर अपने शिक्षकों व विद्यालय का मान बढ$ाया है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रश्मि चौहान ने सभी छात्र छात्राआें को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
वहीं श्यामपुर के श्रीराम विद्या मंदिर श्यामपुर के दसवीं कक्षा मे श्रेया जोशी ने 9३ प्रतिशत और खुशी चौहान ने 9.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती बबिता अग्रवाल श्रीनिवास ने उतीर्ण सभी छात्र छात्राआें की लगन—मेहनत और अध्यापको का उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। स्कूल के ट्रस्टी राजीव भल्ला ने छात्रों और अध्यापक प्रबंध को बधाई दी।
वहीं गायत्री विद्यापीठ के अभिभावक डा. प्रणव पण्ड्या एवं शैलदीदी ने बच्चों को अपनी शुभकामनाएें देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यापीठ व्यवस्था मण्डल की प्रमुख श्रीमती शेफाली पण्ड्या सहित सभी शिक्षकों ने भी बच्चों को बधाई दीं। उन्होंने कहा कि कई बच्चों ने विपरीत परिस्थितियों से लड$कर अच्छे अंक प्राप्त किये हैं। वहीं दसवीं की आन्या ने 9४.8 प्रतिशत, मनस्वी ने 9.2 प्रतिशत, हर्षिता ने 89.8 प्रतिशत, आयुष ने 89.4 प्रतिशत, काजल भट्ट ने 89.4प्रतिशत, प्रियंका ने 89 प्रतिशत, वंशदा अग्रवाल ने 89 प्रतिशत आदि ने उत्साहवर्धक प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य सीताराम सिन्हा सहित विद्यापीठ परिवार ने बच्चों को शुभकामनाएँ दी।
वहीं द ब्राइट वर्लड स्कूल अंबुवाला का प्रथम सीबीएसई परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कक्षा 1 के सफल छात्रों में नितिन भट्ट ( गणित 8८, आई टी 8४ ), वासु चौहान ( अंग्रेजी 9, आई टी 8१ ) अवनी ( हिंदी 8४, आई टी 8१), जतिन (गणित 8२ ) रहे। विद्यालय के डायरेक्टर शिव गुप्ता एवं मैनेजर इंदु गुप्ता ने विद्यालय के अपने प्रथम बोर्ड परीक्षा के सफल परीक्षा परिणामों से उत्साहित होकर खुशी व्यक्त की एवं समस्त शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को इस सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं ।
सेंट मेरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 1वीं के परिणाम शत -प्रतिशत रहा। जिसमें श्रेया बंसल ने 9८.2 प्रतिशत से प्रथम स्थान प्राप्त किया। वंशिका सहगल ने 9७.4 से द्वितीय व आकर्श कुमार ने 9७.2 प्रतिशत से तृतीय स्थान पर रहे। सना सिद्धकी ने 9७ प्रतिशत से चौथे व विनायक वर्मा ने 9६.8 प्रतिशत अंक से पांचवे तथा जनिशा 9६.4 से छठे स्थान परर रही। विद्यालय की प्रधानाचार्य ने सभी को उज्जवल भविष्य की कामना की व शुभकामनाएें दी।
Related Stories
November 24, 2024