-दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर में कक्षा 12 का रिजल्ट रहा शानदार
हरिद्वार।
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में कक्षा 12 वीं में डीपीएस की तनिष कुमार मेहरा ने 9७.2 प्रतिशत अंक लेकर कॉमर्स वर्ग में विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं श्रेया कर्णवाल ने विज्ञान वर्ग में 9६.6 प्रतिशत अंक लेकर विज्ञान वर्ग में टॉप किया है। वैष्णवी सिंह ने 9४.8 प्रतिशत अंको के साथ हयूमैनिटी वर्ग में टॉप किया है। 5 से अधिक विद्यार्थियों ने 9 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवांवित किया है।
डीपीस रानीपुर के 13 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में 10 अंक प्राप्त किए है। साइंस वर्ग में 9६.4 श्रुति चहल, 9५.6 रिनव रे व अथर्व अग्रवाल, 9५.4 आशुमां राउत, 9५.2 मोनिका, 9५ प्रतिशत तुषार व आरुष किरन नेे संयुकत रुप से प्राप्त किया। जिनमें इकजोत सिंह ने अकाउंटेंसी में, कैमेस्ट्री में हिमेश कुशवाहा ने, कम्प्यूटर में आरुष सिंह किरण, रवि बंसल, हर्षित कंसल ने अंग्रेजी में आंशुमा राउत, श्रृष्टि सिरोही, साम्या अरोड$ा, जियोग्राफी में मानस शुक्ला गौरव सिहं वैश्णवी सिंह ने तथा गणित में नरेदूमल्ली तेजिष्ठा एवं शीना ने शत् प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। प्रधानाचार्य डा. अनुपम जग्गा ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की हैं।
वहीं डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर, हरिद्वार के 12वीं के परीक्षा परिणाम शत—प्रतिशत रहे। जिसमें विज्ञान संकाय के रवित चतरथ 9८.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रहे। रवि ने फिजिकल एजूकेशन में 10 प्रतिशत प्राप्त किए। रवि चतरथ जेईई मेंस में अच्छी रैंक से उत्तीर्ण हुए और अब वह जेईई एडवांस की तैयारी कर रहे हैं। वह एनटीएसई की सभी परीक्षाएं उत्तीर्ण कर चुके हैं और इंस्पायर अवार्ड लेकर विद्यालय का नाम रोशन कर चुके हैं। रवि भविष्य में आईपीएस अफसर बन राष्ट्र की सेवा करना चाहते हैं। मानविकी संकाय की मेघा राठी 9७.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वित्तीय स्थान पर रही। मेघा ने अंग्रेजी विषय में 10 अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। मेघा भारतीय प्रशासनिक सेवा में अपना भविष्य बनाना चाहती है। विज्ञान संकाय के अभीष्ट कोहली 9५.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान पर रहे। महिमा पुरी वाणिज्य संकाय तथा इशिता चंदवानी मानविकी संकाय ने 9५.6 अंक प्राप्त किए। सौम्या यादव ने फिजिकल एजूकेशन में 10 प्रतिशत प्राप्त किए। कक्षा बारहवीं में 36 विद्यार्थियों ने 9 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
बहादराबाद क्षेत्र के एंजिल्स एेकडमी सीनियर सकेंडरी स्कूल में सीबीएसई कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम शत—प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मि चौहान ने बताया कि शलनितया देवी ने विद्यालय ने सर्वाधिक 9६.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये जबकि जया शुक्ला ने 9६.6 प्रतिशत व विज्ञान वर्ग की निहारिका चौहान ने 9५ प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रही । विज्ञान वर्ग में निहारिका चौहान ने 9५ प्रतिशत के साथ सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया जबकि पलक सिंघल ने 9३.8 प्रतिशत व अर्चना उपाध्याय ने 9३.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में क्रमश:दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया । कॉमर्स वर्ग में संगीता सिंह ने 9४.8 प्रतिशत के साथ सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया जबकि फाल्गुनी दास ने 9४.6 प्रतिशत व दुर्गा ने 9४ प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। कला वर्ग में शलनीतया देवी ने 9६.8 प्रतिशत सर्वोतम अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ$ाया। इसी वर्ग में जया शुक्ला ने 9६.6 प्रतिशत अंक व ऋद्धिमा जोहरी ने 9३.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मि चौहान ने सभी छात्र-छात्राआें को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यार्थियों ने इस मौके पर स्कूल में आकार अध्यापकों के साथ खुशी व्यक्त की व सभी अध्यापकों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर विद्यालय के विश्वेन्दु सिंह चौहान ,मेहर धालीवाल, पूनम चौहान, रवि चौहान, हिमांशु रावत ,आलोक भूषण, विशाल, प्रियंका, संजय शर्मा आदि उपस्थित थे।
वहीं गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज का रिजल्ट इस वर्ष विगत वर्ष की तरह खुशी देने वाला रहा। विद्यापीठ के 12वीं के विद्यार्थियों ने प्रतिशत से अधिक अंक के साथ उत्तीर्ण हुए। इनमें विज्ञान संकाय के सुमन्यु 9६ प्रतिशत के साथ विद्यापीठ टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया। तो वहीं कला संकाय की गौरी सिसवाल ने 9५ प्रतिशत के साथ द्वितीय रहीं। कला संकाय की अंशिका 9३.8 प्रतिशत, अभिषेक पंवार ने 9३ प्रतिशत, अतुल गडकोटी ने 9१.8 प्रतिशत, खुशी खन्ना 9१.8 प्रतिशत, सौम्या राठौर ने 9.6 प्रतिशत के साथ इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की। राशि वार्ष्णेय, अंकित शाह, अंशिका नेगी, इशा शर्मा, संस्कार मित्तल, अनुभव कुमार, शालिनी, अवनी जैन, प्रियांशु पंवार, आेजस साहू, प्राप्ती तिवारी, श्रेया बदोनी, देवस्य देवाई आदि छात्र छात्राआें ने उत्ष्ट प्रदर्शन के साथ विद्यापीठ की उपलब्धि के साथ अपना नाम जोड$े। साइंस ग्रुप के देवस्य देसाई इंजीनियर बन स्वदेशी अभियान में अपना योगदान देना चाहते हैं।
वहीं श्यामपुर के श्रीराम विद्या मंदिर श्यामपुर के छात्रों ने विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया। सीबीएससी बोर्ड के बाहरवीं के रिजल्ट मे छात्र अर्शजोत कौर ने 9४.2 प्रतिशत प्राप्त कर विद्यालय मे प्रथम स्थान और अनुज कुमाईं ने 9४ प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती बबिता अग्रवाल श्रीनिवास ने उतीर्ण सभी छात्र -छात्राआें की लगन—मेहनत और अध्यापको का उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आभार व्यक्त कि उन्होंने कहा कि विद्यालय का दसवी और बाहरवीं का रिजल्ट शत—प्रतिशत रहा है। जिसमें स्कूल के ट्रस्टी राजीव भल्ला ने छात्रों और अध्यापक प्रबंध को बधाई दी।
Related Stories
November 24, 2024