लक्सर।
कर्नाटक में कांग्रेस द्वारा बजरंग दल पर बैन लगाए जाने से गुस्साए विश्व हिंदू महासंघ द्वारा कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस का पुतला दहन किया गया।
लक्सर में विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में बुधवार को कई संगठन के कार्यकर्ताआें द्वारा एकजुट होकर कांग्रेस के खिलाफ विरोध—प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी करते हुए कांग्रेस का पुतला दहन किया। दरअसल कर्नाटक में मौजूदा विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेतृत्व द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र में हिंदू संगठन बजरंग दल पर बैन लगाने की बात कही गई थी। जिसके बाद देशभर में अनगिनत हिंदू संगठनों द्वारा कांग्रेस के खिलाफ सड$कों पर उतरकर धरना—प्रदर्शन और विरोध किया जा रहा है।
बुधवार को विश्व हिंदू महासंघ हिंदू संगठन द्वारा भी लक्सर के साईं मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस का पुतला दहन किया गया। इस दौरान विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग धीमान ने कहा कि कांग्रेस द्वारा कर्नाटक के विधानसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणापत्र में बजरंग दल जैसे हिंदू हितैषी संगठन को बैंन किए जाने की मांग का अर्थ हिंदुत्व को बैन किए जाने के बराबर है। जिसका उनके द्वारा कड$ा विरोध किया जा रहा है। धरना प्रदर्शन के दौरान दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Related Stories
November 24, 2024