हरिद्वार । हरिद्वार में माता गुरुबख्श कौर धाम में धन-धन साहिब श्री गुरु अमरदास जी के प्रकाश गुरुपूरब पर 16वें सलाना मौजूदा गद्दी नशीन पीठाधीश्वर संत गुरविंदर शाह सिंह जी द्वारा समागम का आयोजन 5 मई से शुरू हुआ जिसका समापन आज 7 मई को बड़े ही प्रेम के साथ किया गया। समागम के दौरान प्रथम दिवस 5 मई को श्री अखण्ड पाठ साहिब जी का आरंभ हुआ, वही दूसरे दिवस 6 मई को कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया।
जिसमें भक्त श्रद्धालुओं ने बहुत ही प्रेम के साथ कीर्तन का आनंद लिया। वहीं रविवार को श्री अखण्ड पाठ साहिब जी का समापन हुआ। साथ ही कथा कीर्तन दरबार का भी वही माता सतवंत कौर शाह जी आई हुई संगत को आशीर्वाद दिया आयोजन रहा। इस सलाना समागम में बड़े ही दूर दूर से आये श्रद्धालुओं ने शिरकत की। जिनकी रहने और खाने की व्यवस्था सुचारू रूप से आयोजको द्वारा की गई थी। कार्यक्रम के आयोजक शाह परिवार व समूह द्वारा समागम में आने वाले सभी संगतों से ये निवेदन किया गया था कि आने की सूचना और कमरों की बुकिंग के लिए उचित समय पर सम्पर्क करे। ताकि किसी भी श्रद्धालु को अव्यवस्था का सामना करना न पड़े। इस अवसर पर रागी जथा, बीबी अमनदीप कौर, पटना साहिब वाले संत बाबा अमरजीत सिंह भोला नानकसर सिंगडा, रागी मान सिंह पानीपत वाले, वाले, बीबी जसप्रीत कौर शाह जी भाई, अतिंदरपाल सिंह भाई, हरप्रीत सिंह, मंच अध्यक्ष सतनाम, बृजभूषण, सुंदर दास, सुरेंद्र रेवड़ी, पवन रेवड़ी, सोमपाल, प्रदीप रेवड़ी, लालचंद, एडवोकेट कमल लूथरा, जगदीश अरोड़ा, दिल्ली मैनेजर मक्खन सिंह एवं पानीपत ,सोनीपत ,दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश, अलवर से आये हुई श्रद्धालुओं ने किए दर्शन। साथ ही विधायक मदन कौशिक, पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा, मंडल अध्यक्ष तरुण नैयर, मंडल युवा अध्यक्ष अंकुश भाटिया, आकाश भाटी आदि लोग भी समागम में शामिल हुए।
Related Stories
November 24, 2024