गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड पर हाथ में शराब के पैग लेकर हर्ष फायरिंग करने वालों को पुलिस ने पकड़ा ही था कि अब विजयनगर थानाक्षेत्र में टशनबाजी दिखाते युवक का वीडियो वायरल हो गया। इसमें हाथ में असलहा लिए युवक हाईवे पर सरेआम बदमाश बन गया गाने पर टशनबाजी दिख रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है।
वायरल वीडियो विजयनगर थानाक्षेत्र में एनएच-9 का बताया जा रहा है। इसमें एक युवक कार के बोनट से उतरता हुआ दिखाई दे रहा है। बदमाश बन गया गाने पर वह टशनबाजी दिखा रहा है। कुछ कदम चलने के बाद युवक पिस्टल निकाल लेता है और उसो इधर-उधर करते हुए रील बनवाता है। गौर करने की बात यह है कि आरोपी युवक उस वक्त सरेआम असलहा के साथ रील बना रहा है, जब हाईवे पर काफी संख्या में लोगों की आवाजाही लगी हुई थी। युवक के चेहरे पर जरा भी पुलिस का खौफ नहीं दिखाई दे रहा था।