हरिद्वार।
प्रदेश में पुलिस विभाग में विभागीय रैंकर परीक्षा करायी गयी। परीक्षा में प्रदेश भर से हजारों पुलिस जवानों ने रैंकर परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। विभागीय रैंकर परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद जनपद में भी रैंकर परीक्षा में शामिल होने वाले पुलिस जवानों में पांच जवानों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने रैंकर परीक्षा पास कर सब इंस्पेक्टर बने जवानों के कंधे में स्टार लगाकर बधाई दी गयी।
पुलिस रैंकर परीक्षा का परिणाम घोषित होने पर हरिद्वार पुलिस के पांच जवानों को एसआई पद पर पद्दोनति मिलने पर एसएसपी अजय सिंह एवं अन्य अधिकारीगणों ने मिठाई खिला कर कंधे पर स्टार पहनाकर प्रमोशन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। एसएसपी ने कहा कि सब इंस्पेक्टर बनने पर सभी पुलिस कर्मी पद की गरिमा कायम रखते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन भली भांति करते रहेंगे। प्रमोशन पाने वाले जवानों में देवी प्रसाद उप्रेती, मोहम्मद हाशिम, राकेश डिमरी, जय सिंह राणा व वीरपाल सिंह नेगी शामिल थे।
Related Stories
November 24, 2024