हरिद्वार।
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में छह महीने पहले भेल कर्मचारी के घर हुई चोरी का का पुलिस ने खुलासा कर दिया । चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर चोरी किया गया लाखों का सामान बरामद कर लिया। मूल रुप से दिल्ली का रहने वाला है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंच पायी। पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि भेल कर्मचारी मणिप्रकाश तिवारी के सेक्टर—3 बीएचईएल स्थित आवास पर अक्टूबर 2२2 में चोरी हो गई थी। सोने व चांदी की ज्वेलरी चोरी होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को एक फुटेज मिला था। जिसके आधार पर आरोपी की फोटो को जारी किया गया था। पुलिस कई महीनों से आरोपी की तलाश में थी। सेक्टर-2 गुरुद्वारे के पीछे मैदान के पास से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी चोरी की फिराक में था। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विशाल पुत्र कश्मीरी लाल निवासी सुभाषनगर ज्वालापुर बताया। आरोपी ने पूछताछ में भेल कर्मचारी के घर चोरी की वारदात को कबूल किया है। आरोपी की निशानदेही पर सोने की दो चेन, सोने की तीन लोकेट, सोने के टाप्स, सोने की कान की बाली, पाजेब बरामद की है। आरोपी आटो चलता है मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला है। कुछ साल पहले ही हरिद्वार आया है। बरामद हुए जेवरात की कीमत करीब 2.15 लाख बताई जा रही है। आरोपी का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
Related Stories
November 24, 2024