हरिद्वार।
उत्तराखंड संस्कृति निदेशालय के सहयोग से देववाणी परोपकार मिशन द्वारा उत्तराखंड की संस्कृति पर आयोजित कार्यशाला का आयोजन चेतन ज्योति सभागार में किया गया। कार्यक्रम में 50 संस्कृत प्रेमियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी स्वरानंद, पूर्व कैबिनेट मंत्री कैलाश पंत व कार्यक्रम की अध्यक्षता गौरीशंकर गौशाला के अध्यक्ष बाबा हठयोगी ने किया। उत्तराखंड की संस्कृति पर आयोजित इस कार्यक्रम के संबंध में कार्यक्रम संयोजक ईश्वर सुयाल ने बताया कि इस आयोजन में बेटी बचाआे बेटी पढ$ाआे उत्तराखंड के देवताओ के बारे में गढ$वाली कुमाऊ ॅनी जौनसारी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम का संचालन स्वामी रवि देव शा ी ने किया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतींन्द्रानंद ने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान रखती है। यहां कण—कण पर देवताआें का वास है हमें अपनी संस्कृति को संजोकर रखना चाहिए। इस अवसर पर शिवम महंत हर्ष काली, चंद्र भूषण शुक्ला, अनु शर्मा, नीलम कोहली, अनिल जोशी, जानवी वर्मा, हेमा कोली, शिवानी नरेश गिरी आदि उपस्थित रहे।
Related Stories
November 24, 2024