-जसविंदर एनक्लेव में हुआ श्रीकृष्ण गोकुलम गौशाला का शुभारंभ
हरिद्वार।
गाय, गंगा व गीता भारतीय संस्कृति के आधार स्तंभ हं। इनका पूजन व संरक्षण करना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है। यह बात भूपतवाला स्थित जसविंदर एनक्लेव में श्रीकृष्ण गोकुलम गौशाला के शुभारंभ पर महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने कही।
गुरुवार को ब्रह्मलीन स्वामी परमानंद महाराज और ब्रह्मलीन स्वामी दर्शनानंद की स्मृति में श्रीकृष्ण गोकुलम गौशाला का शुभारंभ नारियल तोड$कर महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज, उत्तराखंड संस्कृत विश्विद्यालय के कुलपति दिनेश चंद्र शा ी व महंत केशवानंद ने किया।
इस मौके पर कुलपति दिनेश चंद्र शा ी ने कहा कि गोवंश और गोप—गोपियों की रक्षा करने के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को धारण किया था। हम सभी को अपने जीवन में गोवंश की सेवा व रक्षा का संकल्प अवश्य लेना चाहिए। महंत केशवानंद शा ी महाराज ने कहा कि गो के मूत्र में गंगा व गोबर में लक्ष्मी का वास होता है। उन्होंने कहा कि गो के मूत्र व गौबर का घरों में लेप करने से कीट तत्व खत्म होते है। घर में लक्ष्मी का वास होता है। इस अवसर पर डा. स्वामी दयानंद पुरी महाराज, रामावतार तायल, रमेश गर्ग, अनिता सिंघल, मंजू राठौर, बाला देवी, अनिल सिंघल, मंजू जोशी, अजित सिंह, राजवंती आदि उपस्थित थे।
Related Stories
November 24, 2024