– एसपी सिटी को बनाया गया मेला नोडल अधिकारी
हरिद्वार।
बैशाखी स्नान पर्व को लेकर पुलिस और प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मेला क्षेत्र को चार सुपर जोन, 15 जोन और 39 सेक्टर में बांटा गया है। ान पर्व सकुशल संपन्न कराने के लिए 1१७5 पुलिस अघ्धिकारी और कर्मचारियों की तैनाती की गई है। छह पीएसी की कंपनी, दो प्लाटून डेढ$ सेक्शन सहित अघ्गिशमन की टीमें मुस्तैद रहेंगी। जिलाघ्धिकारी विनय शंकर पांडेय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने संयुक्त रूप से ब्रीफ किया। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह को नोडल अघ्धिकारी नियुक्त किया है।
ऋषिकुल अडिटोरियम में बैशाखी मेला पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए मेले मेंा तैनात पुलिस फोर्स को संयुक्त रूप से ब्रीफ करते हुए जिलाधिकारी विनयशंकर पांडे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि प्रत्येक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी ड्यूटी की अच्छी तरह से जानकारी जुटा लें। यातायात प्लान सभी को स्पष्ट रूप से जानकारी होनी चाहिए। जिससे रूट डायवर्जन में कोई दिक्कत न खड$ी हो। किसी भी तरह की अफवाहों को न फैलने दें। चेतक व मोबाइल वाहन निरन्तर अपने—अपने क्षेत्र मे भ्रमण पर रहें। माहौल खराब करने वाले तत्वों पर नजर रखते हुए उच्चाधिकारियों को सूचित करें। कहा कि जनता के प्रति प्रत्येक पुलिसकर्मी अपना व्यवहार शालीन एवं ढ रखें। कोई भी अधिकारी, कर्मचारी ड्यूटी के दौरान अनावश्यक फोन का प्रयोग न करें। बैशाख स्नान सकुशल संपन्न कराने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। संपूर्ण मेला क्षेत्र में अपर पुलिस अधीक्षक-4, पुलिस उपाधीक्षक 14, निरीक्षक थानाध्यक्ष एसएसआई 2२, उप निरीक्षक 6४, प्रशिक्षु महिला एसआई 23, अपर उप निरीक्षक 48, अपर उपनिरीक्षक प्रशिक्षु एटीसी 18, अपर उपनिरीक्षक प्रशिक्षु पीटीसी 145, मुख्य आरक्षी प्रशिक्षु चंबा 10. मुख्य आरक्षी 9३, कांस्टेबल 29१, महिला कांस्टेबल 8८, टीआई-2, टीएसआई 8, हेड कांस्टेबल 15, कांस्टेबल 47, अभिसूचना ईकाई 2, बीडीएस टीम डाग स्कावंयड 2 टीम, फायर सर्विस 4 यूनिट, जल पुलिसकर्मी-17, पीएसी—6 कंपनी, 2 प्लाटून ड$ेढ$ सेक्सन, टीयर गैस सड-1, प्रिजन वैन 4 सादे व ो में पुलिसकर्मी-1१ तैनात रहेंगे।
Related Stories
November 24, 2024