-आरोपितों के कब्जे से दो तमंचे व औजार बरामद
-एसएसपी ने दिया टीम को पांच हजार का इनाम
हरिद्वार।
कनखल थाना क्षेत्र में बड़ी लूट की घटना को पुलिस कर्मियों ने विफल कर दिया। बदमाशों ने एटीएम को तोड़ कर लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया पर पुलिस की सक्रियता के चलते अपने मकसद मेें सफल नहीं हो पाए। घेराबंदी कर लूट की वारदात करने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के कब्जे से एटीएम को तोडऩे में इस्तेमाल औजार के अलावा तमंचा व इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की। एसएसपी अजय सिंह ने लूट की वारदात को विफल करने वाली टीम को पांच हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की। आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कनखल थाना में तैनात चेतककर्मी सुनील राणा व गजय तोमर गश्त क्षेत्र में कर रहे थे। जगजीतपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम के पास पहुंचने पर एटीएम के अंदर से कुछ आवाजें आने पर दोनों रूक गए। बाहर से शटर बंद था। पास में जनरेटर की आड$ में एक युवक खड$ा हुआ निगरानी कर रहा था। जिसे पकड$ कर पूछताछ की। उसने बताया कि वह अपने साघ्थियों के साथ मिलकर एटीएम लूट को अंजाम देने आया है। तत्काल पुलिस कर्मियों ने आलाधकारियों को जानकारी दी। सूचना मिलने पर थाने से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।
थाना प्रभारी नरेश राठौड$ के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी कर एटीएम के अंदर घुसे बदमाशों को पकड$ लिया। बदमाशों ने एमटीएम मशीन को तोड$ डाला था। केवल नकदी लूटकर फरार होने की फिराक में थे। इससे पहले ही पुलिस ने सभी धर दबोचा।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपितों को पकड़ कर थाने लाकर पूछताछ करने पर अपने नाम अमन पुत्र मुकेश व अभिषेक पुत्र सीधक सिंह निवासीगण मुंडाखेड$ा लक्सर हरिद्वार, विशाल पुत्र रवि, दीक्षांत पुत्र विनोद, नरेश पुत्र सेवाराम निवासीगण फेरुपुर पथरी हरिद्वार बताया। एटीएम में रकम को लेकर बैंक प्रबंधक से जानकारी जुटाई गई। प्रबंधक ने जानकारी दी कि एटीएम में 13 लाख 5४ हजार की नकदी थी। आरोपितों के कब्जे से दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस, एक कुल्हाड$ी, एक हथौड$ी, एक छेनी, दो टूटे हुए सीसीटीवी कैमरे, एक सिक्योरिटी लाक सिस्टम बरामद हुआ है। आरोपितों के विरुद्ध संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने लूट की वारदात को विफल करने वाले पुलिस कर्मियों को पांच हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।
Related Stories
November 24, 2024