हरिद्वार।
डीपीएस रानीपुर में तीन दिवसीय एआई एवं रोबोटिक्स प्रदर्शनी‘टेक्नोवेशन’ का शुभारम्भ
120 से अधिक बच्चे दिखा रहें है अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा
डीपीएस रानीपुर में नीति आयोग के तत्वाधान में स्थापित ए0टी0एल0 अटल टिंकरिग लैब के अन्तर्गत तीन दिवसीय ए0आई0 एवं रोबोटिक्स प्रदर्शनी ‘टेक्नोवेशन’ का शुभारम्भ किया गया जिसमें कक्षा सात से 11 तक बच्चों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया तथा 30 मॉडलों को प्रदर्शित किया जिसमें ऑटो वाटरिंग आफ प्लांट्स्, स्वचलित सोप डिस्पेंसर, मास्क एवं सेनेटाइजर डिस्पेंसर, टच फ्री डोर बेल, आबस्टिकल डिटेक्टर, क्लैप कंट्रोल्ड लाईट, डार्क रूम क्लॉक, स्मार्ट कार्ड, 3डी प्रिंटर, सेंसर सिक्योरिटी सिस्ट्म, टाईमर चैयर, टेलेस्कोप सेटअप, ऑटोमेटिक एआई पियानो, सॉयल टेस्ट सिस्टम, सेंसर क्रेन, 3डी पेन, स्ट्रोबोट मॉडल, ट्रेफिक लाईट कंट्रोलर, स्मार्ट ब्लाक्स, टींकर सक्रिट्स आदि प्रमुख रहे।
प्रदर्शनी का शुभारम्भ प्रधानाचार्य डॉ0 अनुपम जग्गा ने किया तथा सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि भारत में डिजिटल क्रांति का आगाज हो चुका है तथा भविष्य होने वाले आविष्कारों की नींव हमारे देश के विद्यार्थी ही रखेंगे और इस प्रकार के आयोजन उनकी वैज्ञानिक सोच, वैचारिक ऊर्जा एवं उत्साह को पंख लगाने और उड़ान भरने में सहायक होगी।
इस प्रदर्शनी के एटीएल मैन्टौर अभिव्यंजना तिवारी एवं सौम्या जग्गा ने 30 दिनों की विशेष कौशल कार्यशाला में बच्चों को इस प्रदर्शनी के लिए तैयार किया तथा उन्हें आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस पर आधारित मल्टीमिडिया सेंसर्स, विभिन्न प्रकार के गियर सिस्ट्म्स, रोबोटिक्स मैकेनिज्म इत्यादि तकनीकियों की जानकारी दी।
प्रदर्शनी की संयोजिका आरती बाटला ने बताया कि प्रधानाचार्य डॉ0 अनुपम जग्गा के दिशा निर्देशन में नीति आयोग एवं अटल टिंकरिंग लैब के उद्देश्यों को पूर्ण करते हुए हरिद्वार में पहली बार इस प्रकार की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। बच्चों के साथ साथ अभिभावकों ने भी बड़ी संख्या में इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा बच्चों की प्रतिभा एवं प्रयासो की सराहना की।