हरिद्वार।
कनखल थाना पुलिस ने अलग—अलग स्थानों पर स्मैक व चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपितों से पूछताछ करने के बाद संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज किया। मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पकड़े गए दोनों आरोपी नशा करने वाले लोगों को मोटी रकम लेकर स्मैक व चरस बेचा करते थे। आरोपितों से पुलिस को इस धंधे से जुड$े कुछ अन्य धंधेबाजों की जानकारी लगी है।
थाना कनखल प्रभारी नरेश राठौर ने बताया कि कि चेकिंग के दौरान चरस तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से करीब पचास ग्राम चरस बरामद हुई है। मंगलवार की रात जगजीतपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र सिह तोमर टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। जमालपुर से जियापोता की तरफ जाते हुए गाडोवाली गांव को जाने वाले तिराहे पर एक युवक पैदल आता दिखाई पड$ा। पुलिस कर्मियों को देखकर घबरा कर भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस कर्मियों ने पीछा करके दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से चरस बरामद हुई। चरस करीब पचास ग्राम थी। थाने लाकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम सोनू कुमार पुत्र कमल सिंह निवासी दीनदयाल पार्किग झुग्गी झोपड$ी रोड$ी बेलवाला बताया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया।
दूसरी घटना में पुलिस ने स्मैक की तस्करी करते दबोचा। आरोपी के पास से 6.56 ग्राम स्मैक बरामद हुई। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। थाने में तैनात उप निरीक्षक उमेश कुमार सहयोगी कर्मियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। बैरागी कैंम में पहुंचने पर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ठोकर नंबर 1 पर झुग्गी झोपड$ी के पास गंगा किनारे एक युवक स्मैक बेच रहा है। टीम ने मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रवि उर्फ हटेला पुत्र प्रेम सिंह तोमर निवासी ठोकर नंबर-1 धोबी घाट कनखल बतायंा। आरोपी के कब्जे से 6.56 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-
Related Stories
November 24, 2024