-एसआईटी ने भगवानपुर से आरोपी को दबोचा
– वन दरोगा भर्ती नकल कराने के मामले में जा चुका है जेल
हरिद्वार।
पटवारी भर्ती पेपर लीक मामले की जांच कर रहे एसआईटी ने लंबे समय से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी को भगवानपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वन दरोगा भर्ती मामले में ब्लूटूथ से नकल कराने के मामले में रुड$की से पहले भी जेल जा चुका है। आरोपित के पास से पौने तीन लाख रुपए की नकदी व दो ब्लैंक चैक भी बरामद हुए है। फरार चल रहे आरोपी के विरुद्ध एसआईटी ने कोर्ट से कुर्की की कार्रवाई लगभग पूरी कर ली थी। एसआईटी पेपर लीक मामले में अब तक 37 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। मुख्य आरोपी पूर्व भाजपा नेता संजय धारीवाल की गिरफ्तारी के प्रयास में दबिश दी जा रही हैं। गिरफ्तारी नहीं हुई तो आरोपी के घर की कुर्की की जाएगी ।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पटवारी भर्ती पेपर लीक मामले में एसआईटी प्रभारी क्राइम एसपी रेखा यादव के नेतृत्व में टीम लगातार जांच को सही दिशा में आगे बढ$ाते हुए पेपर लीक से जुड$े आरोपितों की गिरफ्तारी के निरंतर प्रयास कर रही है । लंबे समय से पटवारी भर्ती पेपर लीक मामले में फरार चल रहे आरोपी डेविड व संजय धारीवाल पर आईजी गढ$वाल रेंज करण सिंह नगन्याल तरफ से 5 5 हजार का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी फरार चल रहे थे। एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध कोर्ट से कुर्की की कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र देकर उनके घर पर मुनादी व चस्पा नोटिस की कार्रवाई करते हुए कोर्ट में 8३ की कार्यवाही के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है। इसी बीच एसआईटी टीम को सूचना मिली की पटवारी भर्ती पेपर लीक मामले का फरार आरोपी डेविड पुत्र साधुराम निवासी बाकरपुर लक्सर हरिद्वार भगवानपुर क्षेत्र में छिपा हुआ है । टीम ने सूचना के आधार पर दबिश देकर डेविड को भगवानपुर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी वन दरोगा भर्ती मामले में ब्लूटूथ से नकल करवाने के आरोप में रुड$की से पहले भी जेल जा चुका है। इसके अलावा लक्सर में भी आरोपी ने बेरोजगार युवकों से सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए की धोखाधड$ी की है । आरोपित से 2.7४ लाख रुपए नकद व दो ब्लैंक चैक भी बरामद हुए है जो उसने अभ्यर्थियों से लिए थे। आरोपी से पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवाकर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। एसआईटी टीम फरार चल रहे 5 हजार के इनामी मुख्य आरोपी संजय धारीवाल की तलाश में अलग—अलग स्थानों पर दबिश दे रही है। अगर जल्द ही गिरफ्तारी नहीं हुई तो आरोपी के घर की कुर्की की जाएगी।
Related Stories
November 24, 2024