बहादराबाद।
थाना पुलिस ने ग्राम बढ राजपूताना से तीस लाख रुपए मूल्य की हुई चोरी के सामान को कुछ घंटे में ही बरामद कर लिया। चोर पोते का दोस्त ही निकला। सीआे ज्वालापुर निहारिका सेमवाल तथा थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया 15 व 16 मार्च की रात को बढेडी राजपूताना में मस्जिद के पास स्थित दो मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर में स्थित स्टोर के मेन शटर का ताला तोड$कर अंदर रखें संदूक से अज्ञात व्यक्ति द्वारा कट्टे में रखी करीब 3 से 4 लाख रुपए की ज्वैलरी चोरी कर लेने के संबंध में मकान मालिक जलील अहमद ने थानें में शिकायत दर्ज कराई। जिसके आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की। उसी के आधार पर इतनी बड$ी मात्रा में आभूषण होने के संबंध में जब उनसे जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि चोरी की गई ज्वैलरी अधिकांश उसके भाई जमशेद की है जो सहारनपुर में किन्नर है। हैरान कर देने वाली बात है कि उक्त मकान में 3२ लोग रहते हैं उसके बाद भी चोरी हो गई। पुलिस ने शक के आधार पर तथा मुखबिर की सूचना पर मुजरिम तक पहुंच गई। जांच की तो पता चला उसके पोते आफताब के कुछ दोस्तों का आना जाना हुआ था इसी के साथ मुखबिर द्वारा यह जानकारी दी गई कि घटना के दिन से ही आफताब का दोस्त अली खान घर से गायब है। संदिग्ध प्रकट होने पर पुलिस ने अली खान को ढूंढना शुरू किया। अभियुक्त अली खान ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसके घर में रिपेयरिंग के काम होने के कारण ही उसे संदूको में अच्छा माल होने की जानकारी हुई। पिता की मृत्यु होने के चलते घर में आर्थिक तंगी का सामना कर रहे अभी उसका ईमान डोल गया और योजना बनाकर 15—16 मार्च की रात्रि को चैनल गेट का ताला तोड$कर घर के अंदर नकाब लगाकर घुसा और संदूक पर लाल रंग के कट्टे में रखे सारी ज्वैलरी चोरी कर ली। पकड$े जाने की आशंका चलते कोर्ट में सिलेंडर का प्रयास कर रहा अभियुक्त अली खान चोरी के सामान को बेचने ही निकला था कि पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पांच हजार नगद इनाम देने की घोषणा भी की है। टीम वर्क में थानाध्यक्ष के अलावा जगमोहन सिंह, राहुल देव, सुनील चौहान, दिनेश चौहान, विपिन सकलानी, सुशील चौहान, त्रिलोक बिष्ट, सुंदर सिंह, कांस्टेबल वसीम भी शामिल रहे।
Related Stories
November 24, 2024