-हाईस्कूल में उर्दू, बंगाली में कुल 775 तथा इंटर में की भूगोल में 178 उपस्थित रहे।
हरिद्वार।
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में शनिवार को हाईस्कूल के उर्दू व पंजाबी विषय की परीक्षा में कुल 829 पंजीकृत छात्रों में से 775 उपस्थित व 53 अनुपस्थित रहे। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा की भूगोल की परीक्षा में कुल 18७2 पंजीकृत छात्रों में से 178 उपस्थित व 9२ अनुपस्थित रहे। परीक्षा नियंत्रक पुरविंदर शर्मा व राजेश कुमार सैनी ने बताया कि परीक्षा सकुशल सम्पन्न रही। परीक्षा केन्द्र नियंत्रक पुरविंदर शर्मा व राजेश सैनी ने बताया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की नकल संबन्धित सामग्री नहीं पाई गई। परीक्षा सकुशल सम्पन्न रही।
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा शनिवार को हाईस्कूल की उर्दू, पंजाबी में परीक्षा में कुल 8२८ पंजीकृत छात्रों में से 7७5 उपस्थित व 5३ अनुपस्थित रहे। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा की भूगोल (4१1) की परीक्षा में कुल 18७2 पंजीकृत छात्रों में से 178 उपस्थित व 9२ अनुपस्थित रहे। परीक्षा सभी केन्द्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई। परीक्षा केन्द्र नियंत्रक परविंद्र कुमार शर्मा व राजेश सैनी ने बताया कि परीक्षा में हार्सस्कूल की उर्दू परीक्षा में 8२६ पंजीकृत छात्रों में से 773 उपस्थित व 53 अनुपस्थित रहे, तथा पंजाबी विषय में 02 पंजीकृत तथा 02 उपस्थित रहे। वहीं इंटर की भूगोल की परीक्षा में 1872 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 178 उपस्थित व 92 अनुपस्थित रहे। परीक्षा कड़े निर्देशन में हुई। परीक्षा में किसी भी प्रकार की नकल सम्बन्धित सामग्री नहीं पाई गई। उन्होंने परीक्षा सकुशल सम्पन्न रही।
कंट्रोल रूम प्रभारी पुरविंद्र कुमार शर्मा व राजेश सैनी ने बताया कि परीक्षा में कुल 109 केंद्र बनाए गए थे। जिसमें संवेदनशील 19 केंद्र तथा अति संवेदनशील 9 तथा सामान्य केंद्र 81 थे। उन्होंने बताया कि एकल केंद्र 15 तथा मिश्रित केंद्र 94 थे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—
Related Stories
November 24, 2024