-हिन्दी व कृषि हिन्दी में कुल 22345 पंजीकृत छात्रों मेें से 21464 व 881 अनुपस्थित रहे।
हरिद्वार।
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के पहले दिन इंटरमीडिएट परीक्षा की हिन्दी (401) व कृषि हिन्दी(402) की परीक्षा सकुशल सम्पन्न रही। परीक्षा केन्द्र नियंत्रक राजेश सैनी ने बताया कि परीक्षा में कुल 22345 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। जिसमें से कुल 21464 परीक्षार्थी उपस्थित व 881 अनुपस्थित रहे। परीक्षा सभी केन्द्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई। परीक्षा में किसी भी प्रकार की नकल सम्बन्धित सामग्री नहीं पाई गई।
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन इंटर की परीक्षा सभी केन्द्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई। परीक्षा केन्द्र नियंत्रक राजेश सैनी ने बताया कि परीक्षा में इंटर की हिन्दी (401) व कृषि हिन्दी(402) की परीक्षा कड़े निर्देशन में हुई। जिसमें परीक्षा हिन्दी व कृषि हिन्दी में कुल 22345 पंजीकृत छात्रों में से 21464 छात्र उपस्थित व 881 अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि परीक्षा में हिन्दी में कुल 22066 पंजीकृत छात्रों में से 21190 उपस्थित व 876 अनुपस्थित रहे। वहीं कृषि हिन्दी में 279 पंजीकृत छात्रों में से 274 उपस्थित व 5 अनुपस्थित रहे। परीक्षा में किसी भी प्रकार की नकल सम्बन्धित सामग्री नहीं पाई गई। परीक्षा सकुशल सम्पन्न रही।
Related Stories
November 24, 2024