हरिद्वार।
नकल विरोधी कानून के समर्थन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भाजयुमो शिवालिक नगर मंडल अध्यक्ष अंशुल शर्मा के नेतृत्व में शहीद तिराहे से अटल वाटिका चौक तक पदयात्रा निकाल कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया।
शहीद तिराहे से शुरू हुई पदयात्रा से पूर्व सभी ने शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश को सशक्त नेतृत्व दिया है सख्त नकल विरोधी कानून ऐतिहासिक फैसला है नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि सरकार के इस फैसले से नकल माफिया पर अंकुश लगेगा। ईमानदार और प्रतिभावान युवाओं को नौकरी मिलेगी। जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा व प्रदेश उपाध्यक्ष निरज पंत ने कहा कि युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए मुख्यमंत्री ने कड़ा फैसला लिया है जिसके लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, मंडल महामंत्री रविकांत गुप्ता, उपाध्यक्ष अवनीश मिश्रा, युवा नेता अभिनव चौहान, पंकज चौहान, हरिओम चौहान मोहित शर्मा ,राधेश्याम, रीना तोमर, सोनिया ,सपना ,रितु ठाकुर ,दीप्ति, बागेश्वरी ,गौरव रौतेला ,गौरव गुर्जर ,विशाल, वेदांत, आदित्य, सुधांशु राय ,हिमांशु अहलावत ,अरुण पंडित ,नवीन भट्ट, अमित भट्ट, विशाल गॉड, हरिराम कटिहार, दिनेश चौहान ,सुजान सिंह बिष्ट ,देवकीनंदन पुरोहित, शशि भूषण पांडे ,हनी सिंह ,सुरेश मोहन, प्रह्लाद शर्मा ,एसपी नौटियाल, प्रेम सिंह नेगी ,गोसाई जी, सत्येंद्र पवार, राजीव शर्मा व अनेक कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।