– पुलिस ने लूट को अंजाम देने वाले दो आरोपितों को किया गिरफ्तार
– आरोपितों के कब्जे से मोबाइल व अठारह हजार आठ सौ बरामद
हरिद्वार।
कारोबारी को कार में लिफ्ट देने के बहाने एकांत में ले जाकर धमका कर नकदी, मोबाइल फोन व आनलाइन ट्रांजेक्शन भी करायी। पीडि़त की सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। जांच कर आरोपितों की तलाश में लूट की घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के कब्जे से कारोबारी से लूटे गए अठारह हजार रुपए की नकदी व मोबाइल फोन बरामद किया। वारदात में इस्तेमाल की गई कार को भी कब्जे में ले लिया। पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
सीआे सदर बीएस चौहान ने बताया कि शिवालिक नगर रानीपुर निवासी गोविन्द फिनयाल सप्लाई का कारोबार करता है। 18 फरवरी को सप्लाई की पेमेंट लेकर देर रात रोडवेज बस अड्डे पर पहुंचा। बस पर अड्डे से सवारी न मिलने पर वहां खड़े कार सवार दो युवक उसे लिफ्ट देने का झांसा देकर अपने साथ कार में ले गए। बीएचईएल स्थित बाल मंदिर सेकेंडरी हाईस्कूल के पीछे मैदान में कार सवार युवकों ने धमका कर पांच हजार रुपये कीआनलाइन ट्रांजेक्शन करवायी। मोबाइल फोन व नकदी लूटकर फरार हो गए। पीडि़त ने घटना की जानकारी कोतवाली रानीपुर को तहरीर देकर लूट का मुकदमा दर्ज कराया। कोतवाली प्रभारी नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने सहयोगी कर्मियों के साथ घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर लूट की घटना को अंजाम देने वाली कार की पहचान की गई। क्षेत्र की घेराबंदी कर सेक्टर-5 स्टेडियम के पीछे वारदात में इस्तेमाल कार मारूति आल्टो, लूटे गये सैमसंग मोबाइल व अठारह हजार आठ सौ नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली लाकर पूछताछ करने में पर आरोपितों ने अपने नाम जयदेव पुत्र राजेश व देव कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासीगण अंबेडकर नगर ज्वालापुर बताया। वारदात में इस्तेमाल कार को सीज कर आरोपितों का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
Related Stories
November 24, 2024