-102 रक्तवीरो ने किया रक्तदान
-सीएम धामी के जन्मदिन पर रोटरी क्लब कनखल व केयर कालेज द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित
हरिद्वार।
रोटरी क्लब कनखल व केयर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के संयुक्त तत्वाधान में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस के अवसर पर किया गया। जिसमें रोटरी क्लब कनखल के सदस्य परिवारों व बड़ी संख्या में नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया।शिविर में 131 लोगों के पंजीकरण कराया जबकि 102 लोग रक्तदान कर सके। रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.मनीष दत्त व समापन भेल रानीपुर विधायक आदेश चौहान द्वारा किया गया।
इस अवसर पर भेल रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने केयर कॉलेज व रोटरी क्लब कनखल द्वारा किए जा रहे इस सहरानीय कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा की प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्म दिवस को सामाजिक सहभागिता व समाज के प्रति समर्पण संकल्प दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस पावन दिवस पर समाजसेवा को समर्पित रोटरी क्लब कनखल व केयर कालेज ऑफ नर्सिंग द्वारा कालेज परिसर में ही स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कर अपने संकल्प को साकार किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में डेंगू की दहशत से रक्त की बड़ी कमी हो रही है प्लेटलेट्स तेजी से गिरने कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में समाज के हर वर्ग को आगे आकर समाज के प्रति अपने दायित्व को निभाना चाहिए।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनीष दत्त ने नर्सिंग के छात्र-छात्राओं का रक्तदान के प्रति उत्साह देखकर कहा कि आज की पीढ़ी जागरूक है। जागरूकता ही समाज को आगे बढाने में कारगर साबित होती है। एक भी व्यक्ति रक्त की कमी से न मरें, इसी संकल्प के साथ आज की युवा पीढ़ी बढ़चढ़ कर रक्तदान कर रही है। सीएमओ ने केयर कालेज व रोटरी क्लब कनखल का भी धन्यवाद व्यक्त किया।
इस मौके पर रोटरी क्लब कनखल के अध्यक्ष व केयर कालेज के एमडी राजकुमार शर्मा ने कहा की दोनों ही संस्थाएं समाजसेवा को समर्पित है। जब जब समाज को जरूरत पड़ेगी तब तब केयर कालेज व रोटरी क्लब समाज के लिए समाज के साथ खडे रहेंगे। उन्होंने कहा कि डेंगू के कारण इस समय रक्त की बहुत कमी हो रही है। इस कमी को पूरी करने के ऐसे रक्तदान शिविर बहुत कारगर साबित होंगे।आरोग्यम हॉस्पिटल ब्लड बैंक की टीम में डॉ. कामरान मलिक,अनुराग सक्सेना,सुमित, अमित धीमान,शिवानी त्यागी,अजय आदि शामिल थे जिन्होंने रक्तदान शिविर सम्पन्न कराया।
इस मौके पर रोटरी क्लब कनखल के सचिव प्रदीप तोमर, रोटेरियन आशीष सप्रा,अनिल केसरवानी,प्रदीप अग्रवाल,मनोज सुबुद्धि, पुलकित गर्ग, राजीव अरोड़ा, पंकज सचदेवा, सचिन बटला, अक्षय अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, केयर कालेज की डायरेक्टर प्रीतशिखा शर्मा, प्राचार्य शुभांगिनी शर्मा,नेहा शर्मा,अनिल बॉबी, नीतीश शर्मा,ज्योति मिश्रा,आशीष,विनीता शर्मा,बीना, आकांक्षा, शिवानी गिरी,कनिका, मुस्कान,रश्मि,भावना,प्रियांशु आदि उपस्थित रहे व रक्तदान किया।।