टिहरी। सोमवार की दोपहर चंबा थाना क्षेत्र में चलती कार के ऊपर पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा गिर गया। इससे कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मलबे में तीन लोगों के दबे होने की सूचना है।नई टिहरी के चंबा थाने के पास टैक्सी पार्किंग में भारी भूस्खलन हो गया। पहाड़ी से पार्किंग में मलबा गिरने से यहां अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान मलबे की चपेट में अन्य दो वाहन भी आ गए। कुछ तीन के मलबे में दबने की सूचना भी मिली है। जिनमें पूनम खंडूडी पत्नी सुमन खंडूडी,उसका चार माह का बच्चा और एक अन्य महिला सरस्वती देवी शामिल है। इन तीनों को मलबे से निकालने का काम जारी है।
Related Stories
November 24, 2024