हरिद्वार। गोल्ड लोन में अग्रणी कंपनी कैपरी गोल्ड लोन का क्षेत्रीय कार्यालय बुधवार को ज्वालापुर रेल चैकी के निकट खोला गया। कार्यालय का उदघाटन ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने किया।
इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि आमजन को आकस्मिक सहायता के लिए यह सुविधाएं उत्तम है। बस इसका सकारात्मक उपयोग रहे। उन्होंने कहा कि विभिन्न कम्पनियो के कार्यालय हमारे शहर में रोजगार उत्पन्न करवाते है इसलिए सभी कम्पनियो का सहयोग करना हमारे लिए बेहद जरुरी है। बहादुर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है यह कंपनी क्षेत्र के लोगों को सहयोगात्मक सेवाएं उपलब्ध करवायेगी।
जोनल मैनेजर पंकज गुप्ता ने कहा कि कंपनी ग्राहक फ्रैंडली सोच के साथ कार्य करती है। आज कम्पनी आईपीएल और महिला क्रिकेट को प्रायोजित भी कर रही है। गुप्ता ने बताया कि हरिद्वार में अन्य क्षेत्रों में कंपनी शीघ्र विस्तार करेंगी।
शनिदेव मंदिर के सचिव अनिल भास्कर ने कंपनी को शुभकामनायें देते हुए कहा कि यह आकस्मिक सुविधाओं में आने वाली सेवा है जिसको व्यावहारिक और सोच समझ कर ही उपयोग ग्राहकों को करना चाहिए तथा कंपनी भी उनको सभी शर्तो को बता कर सेवाएं दे।
क्षेत्रीय मैनेजर पंकज शर्मा ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर अन्य क्षेत्रीय मैनेजर भूपेंद्र सिंह, कपिल सक्सेना, विजिलेन्स अफसर एचएस नेगी, ब्रांच मैनेजर प्रबल प्रताप सिंह, सोनू शर्मा, त्रिपाल शर्मा आदि उपस्थित थे।
Related Stories
November 24, 2024