हरिद्वार।
वार्ड- 5 महादेव नगर भीमगोड$ा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास आवंटन प्रपत्र आवंटित करने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वार्ड- 5 महादेव नगर स्थित पार्षद अनिल वशिष्ट के कार्यालय पर 15 से अधिक कैम्पों का आयोजन किया गया था। जिसमें पूरे हरिद्वार एवं रानीपुर विधानसभा तक के आवास हेतु जरूरतमंद पात्रों द्वारा फार्म भरे गए थे। उसी श्रृंखला में आज 8८ जरूरतमंद व्यक्तियों को नगर विधायक मदन कौशिक एवं रानीपुर विधायक आदेश चौहान एवं पार्षद अनिल वशिष्ठ द्वारा आवास आवंटन प्रपत्र लाभार्थियों को प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में इन आवासों को को बना रहे अभिषेक इंजीनियर की आेर से घनश्याम तिवारी पंकज वर्मा नेहा उपस्थित रहे। सुशील त्यागी सुनील शेट्टी तरुण नैयर दीपांशु विद्यार्थी देवेश ममंगाई विक्की आडवाणी राजकुमार अग्रवाल भोला शर्मा संजय सुंद्रियाल ऋषि चौहान राकेश श्रीवास्तव धीरज पाराशर आदित्य गड राकेश शर्मा आदि भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे
Related Stories
November 24, 2024