देहरादून। पेट्रोल पम्प कर्मचारी के साथ लाठी डण्डों से हमला कर मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य की तलाश जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुलवेंद्र पुत्र दीपचंद निवासी खेड़ी शिकोहपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार द्वारा थाना प्रेमनगर पर एक शिकायत दर्ज कराई गई थी वह पेट्रोल पम्प में काम करता है। आजं कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके साथ फिलिंग स्टेशन खैरीगांव में लाठी-डंडों से हमला कर जान से मारने की धमकी दी। जिसके संबंध में तत्काल थाना प्रेमनगर पर मुकदमा दर्ज किया गया। तत्काल मुख्य दो लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई है व घटना में प्रयुक्त गाड़ियों को बरामद कर सीज किया गया है। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम प्रिंस उर्फ सूर्यप्रकाश व सागर बताये। शेष आरोपियों के खिलाफ टीमें तत्काल रवाना करके उनके हिरासत में लिया जाना सुनिश्चित किया जाएगा व सभी आरोपियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Related Stories
November 24, 2024