हरिद्वार । भारी बारिश का असर अब वन्यजीवों पर भी पड़ने लगा है। ग्रामीण क्षेत्रों में जंहा बाढ़ से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है, तो वहीं दूसरी ओर वन्यजीव भी अब अपनी जान बचाने को लेकर इंसानों के सहारे जी रहे है। ऐसा ही एक नजारा आज बिजनौर जनपद में सामने आया है। यहंा एक विशालकाय हाथी दलदल में फस गया। सूचना मिलने पर वन विभाग द्वारा मौके पर पहुंच कर गजराज को बचाने के प्रयास किये गये।
गजराज के दलदल में फंसने की यह घटना बिजनौर के भागुवाला क्षेत्र की है। बता दें कि उत्तराखड के जंगलों से सटे इस क्षेत्र में अक्सर जंगली गजराजों के झुंड चहलकदमी करते नजर आते है। आज यंहा जब ग्रामीण अपने खेतों की ओर जा रहे थे तो उसी दौरान उन्होने एक विशालकाय गजराज को दलदल में फंसा देखा। अंदेशा है कि शायद गजराज भोजन की तलाश में यंहा पंहुचा हो। बहरहाल मामले की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीमों द्वारा मौके पर पहुंच कर गजराज को दलदल से निकालने के प्रयास किये जा रहे है।
Related Stories
November 24, 2024