लक्सर।
पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक चोर गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है तथा उनकी निशानदेही पर चोरी की गई 14 मोटरसाइकिल बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपितो ने बताया कि महंगे शौक पूरे करने के लिए उन्होंने बाइक चोरी की है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
शनिवार को लक्सर कोतवाली में आयोजित पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं लगातार बढ$ती जा रही थी। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर चोरों की धरपकड$ के लिए अलग से पुलिस टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर व मुखबिर की सूचना पर एक जुलाई को बाकरपुर तिराहे के पास वाहन चेकिंग के दौरान तीन मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्धों को रोक लिया।
सीआे ने बताया कि इस दौरान जब पुलिस ने उनसे बाइकों के दस्तावेज आदि मांगे तो वह दस्तावेज दिखाने में असमर्थ रहे। इसके बाद पुलिस ने उनसे कोतवाली लाकर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि यह मोटरसाइकिल उनके द्वारा चोरी की गई है। सीआे ने बताया की पुलिस टीम ने आरोपितों की निशानदेही पर चोरी की गई अलग—अलग कंपनी की 14 मोटरसाइकिल बरामद की है। जिनकी कीमत तकरीबन दस लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम सुमित कुमार निवासी सेठपुर कोतवाली लक्सर, मुकुल निवासी एेथल व परमजीत निवासी झबीरन नसीरपुर कलां थाना पथरी बताया है। पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
बॉक्स—
टीम में यह रहे शामिल
वाहन चोरों की गिरफ्तारी के लिए गठित की गई टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, दरोगा अरविंद रतूड$ी, पुलिसकर्मी बलविंदर सिंह, हरदयाल, गंगा सिंह, ध्वजवीर सिंह, वीरेंद्र सिंह आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।
Related Stories
November 24, 2024